सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी ( General Knowlege Questions )
Updates
भारत में पहली बार राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस कब मनाया गया है?
उत्तर: 5 अक्टूबर 2022 को
When was National Dolphin Day celebrated for the first time in India?
Answer: On 5th October 2022
भारत में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम किस वर्ष लागू किया गया था?
उत्तर: वर्ष 1948 ई. में
In which year was the Minimum Wages Act implemented in India?
Answer: In the year 1948
कबूतर, उल्लू, कौआ और मोर में से किस पक्षी को शांति का प्रतीक माना जाता है?
उत्तर: मोर
Among pigeon, owl, crow, and peacock, which bird is considered a symbol of peace?
Answer: Peacock
नर्मदा एवं ताप्ती नदियों के मध्य कौन सी पर्वत श्रेणी स्थित है?
उत्तर: सतपुड़ा पर्वत श्रेणी
Which mountain range is located between the Narmada and Tapi rivers?
Answer: Satpura Mountain Range
दक्षिण अमेरिका के चौड़े वृक्ष रहित घास के मैदानों को क्या कहा जाता है?
उत्तर: पम्पास
What are the treeless grasslands of South America called?
Answer: Pampas
भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान कहां अवस्थित है?
उत्तर: कानपुर में
Where is the Indian Pulses Research Institute located?
Answer: In Kanpur
भारत में अंग्रेजी शिक्षा को किसने शुरू किया था?
उत्तर: लार्ड मैकाले ने
Who introduced English education in India?
Answer: Lord Macaulay
भारत छोड़ो आंदोलन के समय "कांग्रेस रेडियो" का संचालन किसने किया था?
उत्तर: उषा मेहता
Who operated the "Congress Radio" during the Quit India Movement?
Answer: Usha Mehta
दुलहस्ती पावर स्टेशन किस नदी पर स्थित है?
उत्तर: चेनाब नदी
On which river is the Dulhasti Power Station located?
Answer: Chenab River
जल के आयतन के आधार पर विश्व की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है?
उत्तर: अमेजन नदी
Which is the largest river in the world by water volume?
Answer: Amazon River
किस देश को 'दक्षिण अमेरिका महाद्वीप का प्रवेश द्वार' कहा जाता है?
उत्तर: वेनेजुएला
Which country is referred to as the "Gateway to the South American continent"?
Answer: Venezuela
उत्तर प्रदेश का फिरोजाबाद जिला किस प्रकार के उद्योगों के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर: शीशा उद्योग
For what type of industries is Firozabad district in Uttar Pradesh famous?
Answer: Glass industry
कम्प्यूटर को बनाने वाले फिजिकल कंपोनेंट्स को क्या कहते हैं?
उत्तर: हार्डवेयर
What are the physical components of a computer called?
Answer: Hardware
बच्चों में सूखा रोग तथा वयस्कों में ऑस्टियोपोरोसिस रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता है?
उत्तर: विटामिन सी की कमी
Which vitamin deficiency causes rickets in children and osteoporosis in adults?
Answer: Vitamin C deficiency
एक विद्युत सर्किट में किसी फ्यूज तार का उपयोग किसके लिए किया जाता है?
उत्तर: सर्किट में प्रवाहित होने वाली अधिक विद्युत धारा को रोकने के लिए
What is the purpose of a fuse wire in an electrical circuit?
Answer: To prevent excessive electric current in the circuit
डाम्फा वन्य जीव अभ्यारण्य किस भारतीय राज्य में अवस्थित है?
उत्तर: मिजोरम
In which Indian state is the Dampa Wildlife Sanctuary located?
Answer: Mizoram
संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद में कुल कितने स्थाई सदस्य हैं?
उत्तर: 5
How many permanent members are there in the United Nations Security Council?
Answer: 5
52वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा वर्ष 1985 ई. में कौन सी अनुसूची को भारतीय संविधान में जोड़ा गया था?
उत्तर: 10वीं अनुसूची को
Which schedule was added to the Indian Constitution in 1985 by the 52nd Constitutional Amendment Act?
Answer: 10th Schedule
भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के पद के लिए पुनः निर्वाचन की योग्यताएं निर्धारित करता है?
उत्तर: अनुच्छेद 57
Which Article of the Indian Constitution specifies the eligibility for re-election to the office of the President?
Answer: Article 57
वर्ष 1906 ई. में किसने कलकत्ता कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता की थी?
उत्तर: दादाभाई नौरोजी
Who presided over the Calcutta Congress Session in 1906?
Answer: Dadabhai Naoroji